इंदौर। 19 साल बाद बने शिव आराधना के 58 दिनी श्रावण मास के संयोग का आठ में से पहला सोमवार 10 जुलाई को होगा। इस अवसर पर सुबह से अभिषेक के लिए भक्तों की कतार मंदिरों में लगेगी। कहीं वे अर्द्धनारीश्वर तो कहीं बाबा बर्फानी के स्वरूप में दर्शन देंगे। अहिल्या के नगरी के शिवालय में दर्शन-पूजन के साथ ही शृंगार की खास व्यवस्था की गई है।
आचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार, श्रावण के पहले सोमवार 10 जुलाई को रेवती नक्षत्र सूर्योदय से शाम 7 बजे तक रहेगा। वहीं सुकर्मा योग दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा।
फूल पत्तियों से होगी सजावट
परदेशीपुरा स्थित शिवधाम में सुबह 5.30 बजे भोलेनाथ की मंगला आरती और 6 से दोपहर 12 बजे तक रुद्राभिषेक होगा। शाम को शृंगार और रात 8 बजे तांडव आरती होगी। हंसदास मठ में भगवान शिव का फूल-पत्तियों से शृंगार और हवन पूजन किया जाएगा।
अखंडधाम में होगा शिव अभिषेक
अखंडधाम आश्रम एयरपोर्ट रोड पर शिव अभिषेक होगा। ॐ नम: शिवाय महामंत्र का अखंड जाप भी जारी है। 200 से अधिक संत आए हुए हैं। श्रीविद्याधाम में भगवान पारदेश्वर का दुग्धाभिषेक और अखंड अभिषेक होगा। शाम 5.30 बजे लक्षार्चन आराधना और शिव आराधना के अनुष्ठानों का क्रम जारी रहेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.