तेज रफ्तार पिकअप स्कूटी को रौंदते हुए पलटी फंसने से किशोर की मौत

बालाघाट,वारासिवनी। वारासिवनी से खैरलांजी मुख्य मार्ग पर ग्राम मेंहदीवाडा में रविवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को रौंद दिया और सड़क के दूसरे किनारे पर पलट गई। स्कूटी में सवार एक किशोर के पिकअप में फंसने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिकअप चालक घटनाकारित करने के बाद मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में मौकास्थल पर भीड़ लग गई और इसकी सूचना वारासिवनी थाना पुलिस को दी गई।

माता-पिता यात्रा पर गए हुए हैं

आयुष पिता अनीश संचेती 17 वर्ष वार्ड नंबर 14 वारासिवनी निवासी के माता-पिता यात्रा पर गए हुए हैं, जिससे आयुष संचेती मेंहदीवाड़ा में स्थित राइस मिल में काम देखने रात्रि में गया हुआ था। राइस मिल से स्कूटी क्रमांक एमपी 50 एसए 3274 में सवार होकर लौट रहा था और जैसे ही वारासिवनी से खैरलांजी मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि वारासिवनी से रामपायली की ओर जा रही पिकअप क्रमांक एमएच 35 के 7860 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में उसकी घटनास्थल मौत हो गई।

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि रविवार की रात्रि में पिकअप की टक्कर से हुई एक किशोर की मौत के बाद शव को बरामद करके सिविल अस्पताल वारासिवनी में लेकर फ्रिजर में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने बाद ही पोस्टमार्टम हो पाएगा।

इनका कहना

ग्राम मेंहदीवाडा में एक पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की रविवार की रात्रि साढ़े आठ बजे मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन भी पलट गया और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर शव बरामद कर सिविल अस्पताल वारासिवनी में फ्रिजर में रखवा दिए है। मृतक के परिजनों के आते ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शंकर सिंह चौहान, थाना प्रभारी, पुलिस थाना वारासिवनी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.