रविवार को हुई बारिश ने दिल्ली के कई इलाकों में तबाही मचाई। रोहिणी सेक्टर 23-24 के मुख्य चौक पर एक सड़क अचानक धंस गई। इसकी वजह से यातायात रुक गया और लोगों को डायवर्ट करना पड़ा। संयोग से इसकी वजह से किसी तरह से जान-माल की हानि नहीं हुई। लेकिन बीच सड़क पर करीब 15 मीटर चौड़ा ये गड्ढा, सड़क निर्माण की क्वालिटी और ड्रेनेस सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। इसके अलावा कई जगहों से दीवार या पेड़ गिरने की भी सूचनाएं मिली हैं।
दीवार गिरने से मौत
रविवार को दिल्ली में अग्निशमन विभाग को 13 जगहों पर इमारत गिरने की कॉल मिली। इसमें चार लोगों को बचाया गया, जबकि एक की मौत हुई। उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में सेंट स्टीफंस अस्पताल में बने पशु चिकित्सा अस्पताल परिसर में पीछे की तरफ का दीवार का एक हिस्सा गिर गया। इसके चपेट में महिला आ गई और उसकी मौत हो गई। इस हादसे में एक बच्चे को भी हल्की चोटें आई हैं। डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मृतका की पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली प्रीति के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी शव गृह में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की दीवार जर्जर थी। मामले में फिलहाल अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.