Mission Impossible 7: मिशन इम्पाॅसिबल फ्रेंचाइजी डेड रेकनिंग पार्ट 1 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के फर्स्ट रिव्यू के साथ बीटीएस वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन सीक्वेंस को दिखाया गया है। इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए उन्होंने खुद ट्रेन बनाई है। ये फिल्म अपने शानदार एक्शन और डरावने स्टंट्स के लिए जानी जाती है। फिल्म में टाॅम क्रूज बेहतरीन एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं। इस पार्ट में कुछ ऐसे सीन्स हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। टाॅम क्रूज एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने एक्शन सीन्स खुद करने के लिए जाने जाते हैं।
टाॅम के बेहतरीन स्टंट्स
एक बार फिर टाॅम ने अपने एक्शन से लोगों को हैरान कर दिया। मिशन इम्पाॅसिबल डेड रेकनिंग पार्ट 1 जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले एक बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसे देख दर्शक फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं। इस वीडियो को टाॅम क्रूज ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस फिल्म में टाॅम क्रूज आईएमएफ एजेंट इथन हंट के रोल में स्टंट्स करते दिखने वाले हैं। बीटीएस वीडियो में फिल्म का ट्रेन सीक्वेंस दिखाया गया है। साथ ही इसमें टॉम पहाड़ों और नदियों के बीच स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।
को स्टार ने शेयर किया एक्शन एक्सपीरियंस
साल 1996 में आई फिल्म मिशन इम्पाॅसिबल से मिशन सीरीज की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म के हर पार्ट में टाॅम खतरनाक स्टंट करते दिखाई देते हैं। जैसे-जैसे फिल्म के पार्ट बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे स्टंट का लेवल भी ऊपर जा रहा है। मिशन इम्पॉसिबल 7 से टाॅम की को स्टार ने बताया कि कैसे टाॅम स्टंट करने के बाद भी एनर्जी से भरपूर रहते थे। अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि टाॅम एक दिन में 29 बार आसमान से छलांग मारी। उन्होंने स्काईडाइविंग जैसा खतरनाक स्टंट 29 बार किया। इन सबके बाद भी टाॅम काफी रिलैक्स रहते थे। इस फिल्म में टाॅम ने अपने करियर के सबसे जानलेवा स्टंट किए। सामने आए वीडियो में टाॅम खाई में मोटरसाइकिल कूदाने से लेकर स्पीड फ्लाइंग करते दिख रहे हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.