गोलवलकर पर विवादित टिप्पणी को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ राजगढ़ में एफआइआर हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

राजगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को लेकर आपत्‍तिजनक ट्वीट करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह की मुश्‍किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इंदौर, उज्‍जैन के बाद अब राजगढ़ में भी उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। रविवार दोपहर को भाजपा व आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे और दिग्‍विजय के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग करते हुए गेट पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उनसे शिकायती आवेदन लेने के बाद एफआइआर दर्ज कर ली।

गौरतलब है कि इसी मामले में शनिवार को इंदौर के तुकोगंज थाने में भी दिग्‍विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। उज्जैन में भी दिग्विजय पर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। News Updating…

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.