मोबाइल विक्रेता दे रहा स्मार्टफोन खरीदने पर दो किलो टमाटर मुफ्त

अशोकनगर। इस समय प्रदेशभर में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। मजदूर वर्ग तो दूर मध्यम वर्ग के लोगों की जेब पर भी टमाटर के दाम भारी पड़ रहे हैं। सब्‍जी की दुकानों और ठेलों पर भी टमाटर कम ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में शहर के एक दुकानदार ने आपदा में भी अवसर तलाशने का मौका नहीं छोड़ा है। इस मोबाइल विक्रेता ने अपने ग्राहकों को एक स्मार्टफोन खरीदने पर दो किलो टमाटर फ्री देने का ऑफर दिया है। बताया जा रहा है कि इसका लाभ भी दुकानदार को मिल रहा है और लोग दो किलो टमाटर के चक्कर में स्मार्टफोन खरीदने पहुंच रहे हैं।

जिला मुख्यालय पर स्टेशन रोड पर यह मोबाइल शाप है। वर्तमान में जिला मुख्यालय पर 160 रुपये से लेकर 180 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। बाजार में टमाटर विक्रेताओं की भी कमी आई है। अधिकांश सब्जी विक्रेताओं की दुकान से टमाटर गायब है। इक्का-दुक्का दुकानों पर टमाटर मिल रहे हैं, लेकिन ग्राहक इनके भाव सुनकर ही निराश हो जाता है। ऐसे में अभिषेक मोबाइल शॉप के संचालक ने एक स्कीम शुरू की है जिसमें किसी भी कंपनी का एक स्मार्ट फोन खरीदने पर दो किलो टमाटर ग्राहक को मुफ्त दिए जा रहे हैं। स्कीम शुरू होने के बाद दुकानदार की बिक्री में इजाफा हुआ है। इस स्कीम से दुकानदार की बिक्री बढ़ी है वहीं ग्राहकों को मुफ्त टमाटर मिलने से वह भी टमाटर का जायका लेने का लुत्फ उठा रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.