आलोट। श्रावण मास के शुरू होते ही जगह-जगह से कावड़ यात्रा निकलना शुरू हो गई है। क्षेत्र में सुख, शांति व मंगल कामना को लेकर पंडित ऋतुराज तिवारी के नेतृत्व में भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्य शिव भक्तों के साथ आलोट से शिप्रा का जल लेकर उज्जैन महाकालेश्वर की पैदल यात्रा पर निकले।
भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्य शिव भक्तों के साथ सोमवार को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का अभिषेक करेंगे। कारगिल चौराहे पर गणेश पूजन कर यात्रा की शुरुआत की। सर्व ब्राह्मण समाज ने पैदल यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। जगह–जगह स्वागत किया।
शिवालयों में उमड़ रही भीड़
श्रावण मास में शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा से प्रेरित होकर शिवालयों में बुजुर्ग ही नहीं युवा, बच्चे भी कलश में जल लेकर भोलेनाथ को अर्पण कर रहे हैं।
बालाजी मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश शर्मा, राधा कृष्ण मंदिर के रणछोड़ दास बैरागी, जय अम्बे मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने कहा कि आज बच्चों को संस्कारवान बनाना आवश्यक है। पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा के माध्यम से सनातनियों को धर्म से जोड़ने का अनूठा कार्य कर रहे हैं। सभी को देवालय, शिवालय अवश्य जाना चाहिए। सावन माह में शंकर भगवान को जल अर्पण करने से पाप कर्म का क्षय होता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.