डिंडौरी के बालिका छात्रावास में शराब और मुर्गा पार्टी शिक्षकों और भृत्य पर आरोप

डिंडौरी/बजाग। डिंडौरी जिले में एक बालिका छात्रावास में छात्राओं की उपस्थिति में मुर्गा और शराब पार्टी होने के आरोप लग रहे हैं। मामला डिंडौरी के बजाग तहसील मुख्यालय अंतर्गत कस्तूबा गांधी बालिका छात्रावास का बताया जा रहा है। जहां छात्राओं की उपस्थिति में कुछ शिक्षक सहित भृत्य पर मुर्गा एवं शराब पार्टी करने के आरोप लगे हैं। बताया गया कि बालिका छात्रावास में किसी भी पुरुषों का जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी बालिका छात्रावास में जाकर शराब व मुर्गा पार्टी करना बड़ा सवाल खड़े कर रहा है।

प्रचार्य पर पैसों की मांग करने के आरोप

हास्टल अधीक्षिका ने बताया कि प्राचार्य जब भी यहां आते हैं, बस पैसे की ही मांग करते हैं। वहीं भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद दुबे का कहना है कि हास्टल पर शिक्षकों ने मिलकर शराब और मुर्गा पार्टी किया, यह बिल्कुल गलत है। इनके ऊपर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मामले में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजाग के प्राचार्य साहब सिंह मरावी का कहना है कि उनकी ड्यूटी यहां वहां लग जाती है, इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं लग पाती कि कहां क्या हो रहा है। हम लोग भी जब हास्टल जाते हैं तो बड़ी ही सावधानी के साथ जाते है। उन्होंने कहा कि मैं भी यही चाहता हूं कि जो भी जांच में दोषी पाए जाते हैं उन पर कार्रवाई हो।

शिक्षक ने दी सफाई

बालिका छात्रावास में शराब और मुर्गा पार्टी के बाद शिक्षक कालका सिंह मार्को का कहना है कि हम मुर्गा पार्टी नहीं कह सकते। बाहर से बनाकर ले जाया गया था। अब ले जाने वाले को सारी जानकारी होगी कि वह वहां बनाया था। उन्होंने कहा कि मेरी बस यह गलती है कि मैं उन लोगों के बीच में शामिल हो गया।

इन्होंने यह कहा

प्राचार्य जब भी आते हैं सिर्फ पैसे की ही बात मांग करते हैं। हम आखिर पैसे कहां से लाकर उन्हें दें। वहां पर शराब पीकर आते हैं और मुर्गा बनवा करके खाते रहते हैं। मेरे पास फोन आया कि मुर्गा बना कर जल्दी दो, उनके साथ में दो लड़की और थीं। यह सब तो हास्टल पर नहीं होना चाहिए।-कौशल्या परस्ते, छात्रावास अधीक्षिका बजाग

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.