शाहीन अफरीदी ने किया कमाल पारी के पहले ही ओवर में झटके 4 विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चर्चा का विषय बने हुए हैं। शाहीन ने विटैलिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) टूर्नामेंट में जबरदस्त का प्रदर्शन किया है। वॉरविकशायर (Warwickshire) के खिलाफ मैच में शाहिन अफरीदी ने पारी के पहले ही ओवर में 4 विकेट लिए। पाक गेंदबाज पारी के पहले ओवर में 4 विकेट झटकने वाले पहले बॉलर बन गए हैं।

बता दें शाहीन अफरीदी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) के लिए खेल रहे हैं। पाकिस्तानी गेंदबाज टूर्नामेंट की शुरुआत से ही फॉर्म में हैं। अफरीदी ने अंग्रेजी परिस्थितियों का फायदा उठाकर बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। वार्विकशायर के खिलाफ मैच में अफरीदी ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट लिए।

पहले ओवर में 4 विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर 168 रन पर सिमट गई। 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरविकशायर की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने पहली गेंद वाइड फेंकी और विपक्षी टीम को 4 रन मिल गए।

इसके बाद शाहीन ने यॉर्कर से एलेक्स डेविस को पवेलियन भेज दिया। अफरीदी ने अगली गेंद पर क्रिस बेंजामिन को क्लीन बोल्ड कर दिया। ओवर की अगली दो गेंदों पर दो रन आए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर डैन मूसली की पारी समाप्त हो गई। वहीं, आखिरी गेंद पर एड बर्नार्ड बीट हो गए और उनका ऑफ स्टंप निकल गया।

शाहीन की धारदार गेंदबाजी के बावजूद हार गई टीम

विकेटकीपर टॉम मूर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरविकशायर ने 49 रन पर आधी टीम खो दी। इसके बावजूद 19.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉरविकशायर के लिए रॉबर्ट येट्स ने 65 रनों की पारी खेली।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.