राजधानी पहुंचा मेट्रो का माकअप अंदर जाकर देख सकेंगे लोग

भोपाल। राजधानी में सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सितंबर 2023 में मेट्रो रेल का ट्रायल रन होना है। इसको लेकर मप्र मेट्रो कार्पाेरेशन द्वारा तेजी से बचे हुए काम पूरे किए जा रहे हैं। वहीं मेट्रो का स्वरुप अंदर से कैसे होगा, यह जानने के लिए इसका माडल(माकअप) शहर में पहुंच गया है। अब इसे श्यामलाहिल्स स्थित स्मार्ट पार्क में रखा जाना है।

मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के सांवली में एल्टसाम कंपनी ने मेट्रो के डिब्बों का निर्माण करने के लिए कारखाना लगाया है। रविवार को एल्टसाम कंपनी द्वारा माकअप की आपूर्ति कर दी गई है। इसे स्मार्ट पार्क में स्थापित करने के लिए बेस बनाया जा रहा है। जिससे आसानी से लोग इसके अंदर प्रवेश कर सकेंगे। यह हूबहू मेट्रो रेल की बोगी जैसा होगा। जिसे देखकर आमजनता मेट्रो की कार्यप्रणाली को समझ सकेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे अनावरण

जानकारी के अनुसार अभी इसे स्मार्ट पार्क में रखा जाएगा, लेकिन आमजनता इसे देख नहीं पाएगी। इसके पहले माकअप का अनावरण किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसका अनावरण करने के लिए समय लिया जाएगा। इसके बाद ही आम जनता के लिए इसे खोला जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.