ग्वालियर। नानी बाई का मायरो कथा कहने के लिए सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी रविवार को ग्वालियर पहुंची। वे सुबह करीब 11.30 बजे महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतरी। जहां से वे श्रद्धालुओं के साथ रवाना हो गईं। यहां उनकी श्रद्धालुओं ने आगवानी की गई।
उल्लेखनीय है कि बिरलानगर एक नंबर लाइन के प्रागंण में खाटू श्याम मंदिर के पास तीन से पांच जुलाई तक नानी बाई को मायरो की कथा होगी। कथा करने कथावाचिका जया किशोरी रविवार को ग्वालियर आई। सुबह 11.30 बजे एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की गई। यह कथा पहले इंटक मैदान में होना थी, किंतु मैदान में बारिश का पानी भरने से कथा अब बिरला नगर में हो रही है। कथा आयोजक भारतीय युवा कांग्रेस सचिव मीतेंद्र सिंह ने बताया पिछले एक माह से लोगों के बीच जाकर आमंत्रण दिया गया है। साधु-संतों को भी आमंत्रण दिया गया है। जया किशोरी कथावाचिका के साथ मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जानी जाती हैं। मीतेंद्र ने बताया नानी बाई के मायरो में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहन सुभद्रा को, जो भात दिया है उसका संगीत के साथ वर्णन होगा। शहरवासियों के लिए यह एक बहुत ही आनंददायी अनुभव होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.