इंदौर जा रही बस भैंसों को लेकर जा रहे युवक से टकराकर गड्ढे में घुसी युवक की मौत

तेंदूखेड़ा। जबलपुर से इंदौर की ओर जा रही बरकटी कंपनी की यात्री बस जबलपुर मार्ग पर बेकाबू होकर सड़क छोड़ गड्ढे में जा घुसी। जिससे भैंसों को लेकर जा रहा एक युवक चपेट में आकर घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कई भैंसे भी घायल हो गईं। जिनका इलाज पशु चिकित्सा अधिकारी कर रहे हैं। हादसा रविवार रात नौ बजे का बताया जा रहा है। हादसे सूचना मिलते ही एएसपी शिव कुमार सिंह और तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी घटना स्थल पहुंचे। घटना के समय बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ऐसे हुआ हादसा

रविवार को शाम से ही वर्षा शुरू हो गई थी उसी दौरान जबलपुर से इंदौर चलने बाली बरकोटी कंपनी की यात्री बस अपने निर्धारित समय पर जबलपुर से तेंदूखेड़ा के लिए आ रही थी। रात नौ बजे जैसे ही बस तेंदूखेड़ा कि सीमा में पहुंची बस चालक को सड़क पर भैंस दिखीं जिन्हें बचाने का उसने प्रयास किया और बस सड़क छोड़ सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी और भैंसों को लेकर जा रहा, युवक नीलेश पिता भागचंद पाल निवासी अमवाही चपेट में आ गया।

भैंसे सुरक्षित युवक की मौत

बताया जा रहा है जिस युवक की मौत हुई है वह तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम अमवाही का रहने वाला है। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मियों के दिनों मे तेंदूखेड़ा ब्लॉक के लोग अपने मवेशियों को लेकर जबलपुर जिले चले जाते हैं और वर्षा शुरू होने से पहले वापस आ जाते हैं। मृतक के परिवार के लोग अपनी भैसों को लेकर खाले घटिया गये थे और रविवार की रात वापस अपने गांव भैंसों को लेकर आ रहे थे। मृतक अपने एक साथी के साथ पाटन मार्ग से पैदल आ रहा था, तभी पीछे से आ रही बस के चालक को पंडा बाबा के समीप भैसें दिखीं, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बस काबू नहीं हो पाई और भैंसों को टककर मारती हुई बस सड़क छोड़ खाईनुमा गड्ढे में जा घुसी जिससे भैंसों को लेकर जा रहा युवक घायल हो गया। यह जानकारी बस में सवार यात्री के साथ सहजपुर निवासी कुछ लोगों द्वारा दी गई है।

एक सप्ताह में कंपनी की बस का दूसरा हादसा

जिस बस से ये हादसा हुआ है वह बरकोटी कंपनी की है जो जबलपुर से इंदौर चलती है। बस की जानकारी लगने के बाद इंटरनेट मीडिया पर बस कंपनी के खिलाफ लोगों ने तरह-तरह के संदेश प्रसारित करने शुरू कर दिए, क्योंकि 20 जून को इसी कंपनी की बस झलोन मार्ग पर दुर्घटना की शिकार हुई थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी, लेकिन उस घटना में बस चालक की कोई गलती नहीं थी। इसलिए पुलिस ने बस पर मामला दर्ज नही किया था और रविवार की रात्रि में हुई घटना के समय भी जो चालक बस चला रहा था वह केवल तेंदूखेड़ा तक ही बस को छोड़ने आ रहा था, लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया। हालांकि बस में सवार यात्री रात्रि में अपने घर सुरक्षित चले गए।

घायल भैंसों को दयोदय गोशाला भेजा

घटना के समय बस के आगे पांच भैंसे और दो भैंसो के मालिक थे। घटना में घायल भैंस को तेंदूखेड़ा पुलिस ने रात्रि में ही दयोदय गोशाला भेज दिया। गोशाला अध्यक्ष संजय जैन भी रात्रि में मौके पर पहुंचे थे और सुबह पशु चिकत्साहक हारिकांत बिलबार के साथ सहजपुर ग्राम निवासी गुड्डू दुबे मौके पर पहुंचे जहां घायल भैंसों का उपचार हुआ और घायल भैंसों में से दो भैसों को गौशाला उपचार के लिए लाया गया है। जिसकी पुष्टि गौशाला अध्यक्ष संजय जैन द्वारा की गई है। वहीं पशु चिकित्सक हरिकांत बिलवार ने बताया घटना में पांच भैसे घायल हुई है मौत किसी की नही हुई है सभी का उपचार चल रहा है।

मौके पर पहुंचा पुलिस बल

सूचना मिलते ही मौके पर तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी, एएसआई मुबारक खान, आरक्षक आकाश पटेल, डायल 100 मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी बीएल चौधरी ने बताया घटना पंडा बाबा के समीप जबलपुर मार्ग पर रविवार की रात्रि आठ से नौ बजे हुई थी। बस ने भैसों और भैस मालिक को पीछे से टककर मारकर घायल करते हुए सड़क से उतर गई थी। घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई वही भैसे घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.