डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे श्रीलंका के न्याय मंत्री

 बैतूल। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे द्वारा आमला में बनाए गए मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीलंका के न्यायमंत्री विजय दासा राजपक्षे के अलावा थाइलैंड से वर्ल्ड एलायंस आफ बुद्धिस्ट के अध्यक्ष डा. पोनचाई पियापोंग थाईलैंड, नवीन गुणरत्ने अध्यक्ष लाइट एशिया फाउंडेशन श्रीलंका, सोक्या चोम, पर्सनल असिटेंट प्रधानमंत्री कार्यालय, गगन मलिक फाउंडेशन के हेड डा गगन मलिक श्रीलंका, सिस्टर मिथिला बांग्लादेश, साबुज बरुवा बांग्लादेश, सिस्टर नीनिये म्यांमार, डा. ली किट यांग दुबई, फाई यान व्हियतनाम, डा. योंग मून साउथ कोरिया, कैप्टन नटकीट थाईलैंड , डा.पोंगसांग थाइलैंड सहित अन्य विदेशी मेहमान रविवार को दोपहर में पहुंचे।

फाउंडेशन के गगन मलिक तथागत बौद्ध की अस्थियां लेकर आए हैं। अतिथियों के द्वारा फीता काटकर डिप्टी कलेक्टर के घर का उद्घाटन किया। इसके बाद सर्व धर्म प्रार्थना की गई। इस दौरान सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। गृह प्रवेश कार्यक्रम के बाद अंतर राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन और शांति पुरस्कार का कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने आमला की हवाई पट्टी पर कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति नही दी है। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर के निर्माणाधीन मकान के पास ही कुछ दूरी पर टेंट लगाया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.