सिवनी। आबकारी विभाग ने करीब चार साल बाद मंडला रोड स्थित सरकारी गोदाम (वेयर हाउस) में रखी करीब 61 लाख रुपये मूल्य की हजारों लीटर शराब पर शनिवार को विभाग ने नष्ट कर बहा दिया है। जेसीबी व पोकलेन की मदद से बोतलाें में भरी शराब की हजारों पेटियों को नष्ट किया गया। तय समय तक स्प्रिट (ब्रांडेड शराब) का रजिस्ट्रेशन व उठाव नहीं करने पर इसे नष्ट करने के आदेश आबकारी विभाग के ग्वालियर आयुक्त ने दिए थे।
छह माह के बाद एक्सपायरी माना जाता है
छह माह की तय समय अवधि के बाद गोदाम में रखी बीयर को एक्सपायरी डेट का मान लिया जाता है।वहीं लेबल पंजीयन नहीं कराने व किसी इकाई का पंजीयन समाप्त होने पर उस इकाई में निर्मित विदेशी शराब अर्थात स्प्रिट (ब्रांडेड शराब) को बेचने के लिए गोदाम से बाजार नहीं भेजा जाता है। गौरतलब है कि साल 2019 के जून माह में आबकारी विभाग ने करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की एक लाख लीटर शराब के विनिष्टीकरण की कार्रवाई की थी।
आबकारी आयुक्त का आदेश
विदेशी मदिरा भंडारगृह के प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार धुर्वे ने बताया कि मंडला रोड स्थित शराब गोदाम में सालों से रखी अनावश्यक शराब का विनीष्टीकरण शनिवार को किया गया। 61 लाख रुपये मूल्य की शराब को जेसीबी व पोकलेन मशीन के मदद से परिसर में रखकर शराब के भरी बोतलाें को चकनाचूर किया गया। वहीं बोतलों में भरी बीयर को गड्ढे में डालकर नष्ट किया गया। आबकारी आयुक्त ग्वालियर के आदेश पर विदेशी मदिरा भंडारगृह में अनावश्यक रूप से संग्रहित, अविक्रित व अमानक विदेशी मदिरा का नष्टीकरण समिति की उपस्थिति में कराया गया। 24 जून की दोपहर में प्रारंभ हुई कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।
इनकी रही उपस्थिति
कार्रवाई के लिए समिति में शामिल शैलेश जैन जिला आबकारी अधिकारी, तहसीलदार रविन्द्र पारधी, प्रमोद कुमार धुर्वे प्रभारी अधिकारी विदेशी मदिरा भंडारगृह, रविन्द्र लिल्हारे आबकारी उपनिरीक्षक वृत शहर की उपस्थिति में शराब विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई।भंडारगृह में भंडारित में 11 विभिन्न कंपनियों की 2170 पेटियां स्प्रिट व 6 कंपनियों की 4042 पेटियां बीयर इस तरह कुल 6212 पेटियां विदेशी शराब को नष्ट किया गया।इसका अनुमानित मूल्य 61 लाख रुपये बताया गया है।
सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
आबकारी विभाग की ओर से शराब की पेटियों को बाहर निकाल कर जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर नष्ट किया गया।आबकारी अधिकारी शैलेश जैन ने बताया कि शराब का नष्टीकरण इसलिए आवश्यक है, क्योंकि समय अवधि के बाद यदि कोई शराब का सेवन करता है, तो उसके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए नियमानुसार शराब को नष्ट किया गया। कार्टून व पेटियों में रखी हजारों बोतलों को जेसीबी व पोकलेन मशीन से कुचलकर 19530 लीटर शराब को नष्ट किया गया, जबकि हजारों बोतलों में भरी 36380 लीटर बीयर को गड्ढे में बहाकर विनिष्टिकरण किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.