टीपी नगर में खड़ी ट्रेलर से रात को बैटरी कर रहा चोरी गिरफ्तार

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। इससे वाहन मालिकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास ट्रेलर की आठ बैठरी जब्त किया। बैटरी चोरी की लगातार शिकायत आने पर पुलिस ने मुखबिरों को सतर्क करने के साथ ही आरोपितों की पतासाजी में जुट गई। इस दौरान पेट्रोलिंग दौरान पुलिस को टीपी नगर में मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद कुमार सिन्हा 45 वर्ष

निवासी काशीनगर रामपुरशिव मंदिर के सामने थाना सिविल लाइन रामपुर ने कुछ वाहनों की बैटरी को चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपा कर रखा है। साथ ही वह बैटरी को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। इस पर पुलिस टीम ने इंदिरा स्टेडियम के पास दबिश देकर विनोद कुमार सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पहले तो वह टालमटोल की नीति अपनाता रहा, पर बाद में पुलिस के समक्ष टूट गया और उसने ट्रेलर वाहनों से बैटरी चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने कुल आठ बैटरी बरामद किया है। पूछताछ पर आरोपित सिन्हा ने सभी बैटरी को ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी अलग- अलग ट्रेलर वाहनों से चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 41 (1-4), 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दियाष। पुलिस ने बताया कि आरोपित आदतन बैटरी चोरी करने का आदी है, साथ ही मानिकपुर पुलिस चौकी का निगरानी बदमाश भी है। उसके विरुद्ध चौकी में कई मामले पंजीबद्ध है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.