तुलसी की जड़ भी बड़े काम की ये उपाय करेंगे तो नहीं होगी आर्थिक तंगी

 हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी पवित्र माना गया है। ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है। कार्तिक महीने में तुलसी पूजा करने के विशेष महत्व बताया गया है। कार्तिक माह में ही शालिग्राम और तुलसी का विवाह हुआ था। आज 14 जून को कृष्ण पक्ष की एकादशी है और आज के दिन तुलसी में जल चढ़ाकर मिठाई और फल का भोग लगाना शुभ होता है।

तुलसी की जड़ में शालिग्राम का वास

हिंदू मान्यताओं के मुताबिक तुलसी के पौधे की जड़ में शालिग्राम का वास होता है इसलिए इस दिन तुलसी के जड़ से जुड़े कुछ उपाय करना बेहद चमत्कारिक होता है। शास्त्रों के मुताबिक अगर किसी जातक की कुंडली में नवग्रह का दोष हो तो तुलसी की जड़ की पूजा करनी चाहिए।

लाल कपड़े में बांधे तुलसी की जड़

तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं। तुलसी के पौधे की जड़ को गंगाजल से धोकर पीले कपड़े में बांधकर रखने से घर में कलह-क्लेश दूर हो जाता है। यदि आर्थिक परेशानी होती है तो शुक्रवार के दिन तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में डालकर इसकी माला बनाकर पहन लें।

तुलसी की जड़ की माला धारण करें

तुलसी की जड़ की माला बनाकर मंदिर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मन को शांति मिलती है और तनाव भी दूर होता है। ऑफिस में डेस्क पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और बिगड़े काम बनने लगते हैं और तरक्की होने लगती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.