भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने शनिवार को एकतापुरी मैदान के पीछे से 19 वर्षीय एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। वह लंबे समय से वाहन चोरी कर रहा था। वह वाहनों को सुनसान इलाके में झाडि़यों में छिपाकर रखता था। उज्जैन का यह शातिर चोर करीब छह माह से भोपाल में चोरी की वारदात में सक्रिय था। पुलिस ने उसे चोरी के ई-रिक्शा के साथ ही गिरफ्तार किया।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि इंद्रा कालोनी थाना तराना जिला उज्जैन निवासी 19 वर्षीय राजू पवार ने भोपाल में नर्मदापुरम पार्क के पास किराये से कमरा लेकर रह रहा था। उसने आसपास के लोगों को बताकर रखा था कि वह मजदूरी करता है, जबकि वह वाहन चोरी कर रहा था। शनिवार रात को सूचना मिली थी कि एकतापुरी मैदान के पीछे एक युवक चोरी के ई-रिक्शा के साथ खड़ा है। पुलिस ने सूचना के बाद अपनी एक टीम मौके लिए रवाना की थी, पुलिस को देखकर आरोपित ई-रिक्शा को छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह करीब छह माह से चोरी की वारदात कर रहा है। उसने कई स्थानों पर चोरी की वारदात की हैं। पुलिस ने उसके पास से करीब चार लाख के चोरी के वाहन बरामद किए हैं। इसमें दो स्कूटर, एक बाइक और ई-रिक्शा शामिल है। पुलिस का कहना है कि दो से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनको चोरी के बाद उनकी बाइक लावारिश स्थान पर खड़ी मिल गई है।
सड़क पर दौड़ाने के लिए चुराता था वाहन
पुलिस पूछताछ में शातिर चोर ने कबूल किया है कि वह सिर्फ शौक के लिए वाहन चुराता था। वाहन को चोरी करने के बाद वह उसे तब तक चलाया करता था, जब तक कि उसका पेट्रोल खत्म नहीं हो जाता था। बाद में जहां पेट्रोल खत्म होता था, उसे वह उसी स्थान पर छोड़कर चला जाता था। इसके अलावा कुछ वाहन उसने सड़क किनारे झाडियों में छिपा दिए थे। पुलिस उनकी बरामदगी की कोशिश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.