कर्नाटक में मतांतरण निरोधी कानून वापस लेने से भड़की भाजपा नरोत्तम बोले- कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ

भोपाल। कर्नाटक में नवगठित कांग्रेस सरकार द्वारा मतांतरण निरोधी कानून वापस लेने के फैसले पर सियासत गरमा गई है। मप्र के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राहुल और प्रियंका गांधी से जवाब मांगा है। नरोत्‍तम ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्‍लिकार्जुन खरगे) कर्नाटक के हैं। यह कांग्रेस का हिडन एजेंडा है। खरगे जी तो कुछ बोलेंगे नहीं, प्रियंका और राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्‍या वह जिहादियों के साथ हैं। कांग्रेस का हाथ, जिहादियों के साथ। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।

सतपुड़ा भवन के बारे में टेक्‍निकल परीक्षण के बाद निर्णय

राजधानी में अरेरा हिल्‍स पर स्‍थित सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम लगी भीषण आग पर मंगलवार को काबू पाया जा सका था। इस भीषण अग्‍निकांड के बाद भवन की मजबूती को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर नरोत्‍तम ने कहा कि पहले सतपुड़ा भवन का टेक्निकल परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद तय किया जाएगा किया जाएगा कि रिनोवेशन कराना है या फिर इसे डिस्मेंटल करना है।

छिंदवाड़ा से जीत की शुरुआत हो गई

छिंदवाड़ा नगर निगम में वार्ड 42 में पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी की जीत पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए नरोत्‍तम ने कमल नाथ पर भी इसी बहाने तंज किया। नरोत्‍तम ने कहा कि नगरीय निकाय के उपचुनाव पर

नतीजे बता रहे हैं बीजेपी की छिंदवाड़ा में जीत हुई है। छिंदवाड़ा से जीत की शुरुआत हो गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.