राम बनकर प्रभास ने जीता दर्शकों का दिल VFX के मामले में फीकी पड़ी फिल्म

साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ लंबे समय के इंतजार के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस वक्त फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म के टीजर रिलीज पर काफी बवाल हुआ था। कृति सेनन और सैफ अली खान के लुक को लेकर लोगों ने काफी आलोचना की थी। लेकिन आखिरकार अब फिल्म रिलीज हो ही गई है। अब आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू भी आने लगे हैं। फिलहाल इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म से लोग प्रभास के किरदार की काफी तारीफ कर रहे हैं।

आदिपुरुष को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

टीजर को रिलीज करने के बाद आदिपुरुष के मेकर्स ने काफी समय लिया और फिर फिल्म को रिलीज किया। इसके बाद फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया। अब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके वीएफएक्स ने भी काफी सुर्खियां बटोरी है। प्रभास के फैंस उनके इस लुक और किरदार को देख काफी इंप्रेस हैं। लोगों से मिल रहे रिस्पाॅन्स को देख कहा जा सकता है कि ये फिल्म हिट होने वाली है। थिएटर्स से बाहर निकलकर फैंस जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म को भी बाहुबली की तरह की सक्सेस मिल सकती है।

वायरल हुए सीन्स

सोशल मीडिया पर इस फिल्म की सीन्स काफी वायरल हो रहे हैं। फिल्म में प्रभास की एंट्री को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। एक्शन, स्क्रीनप्ले और म्यूजिक को दर्शकों की काफी सराहना मिल रही है। फिल्म का फर्स्ट हाफ पसंद किया जा रहा है लेकिन सेकंड हाफ को थोड़ा खींचा गया है। इस फिल्म के सीन्स देख लोगों को बाहुबली की याद आ गई है। आदिपुरुष में भगवान राम के पिता का रोल भी प्रभास ने ही किया है। बाहुबली फिल्म में भी प्रभास ने ही पिता और पुत्र का रोल निभाया था। आदिपुरुष से राम और सीता का स्वयंवर, रावण का वध सीन काफी वायरल हो रहा है।

वीएफएक्स को लेकर ट्रोल हुई फिल्म

फिल्म के सीन्स हिट होने के साथ इसके कुछ माइन्स पॉइंट्स भी हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म के वीएफएक्स को बेहतर किया जा सकता था। आदिपुरुष के वीएफएक्स को यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने इसे मॉडर्न जमाने की रामायण बताया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जमकर कमाई करने वाली है। हिंदी में आदिपुरुष 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म को हिस्टोरिक ओपनिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है। आदिपुरुष फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.