दो दिन में चांदी में 1700 रुपये किलो तो सोना में 1000 प्रति 10 ग्राम की गिरावट

रतलाम । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल–पुथल से सोना–चांदी के भाव में तेजी–मंदी लंबे समय से बरकरार है। हाल ही में अमेरिका द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा से सोना–चांदी के भाव नीचे आ रहे हैं। दो दिन में चांदी में 1700 रुपये किलो और सोना में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।

गुरुवार को आरटीजीएस में चांदी 72400 रुपये किलो और सोना 60500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। भाव में गिरावट से जहां ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं निवेशक चिंतित नजर आ रहे हैं।

सराफा बाजार में लंबे समय से असमंजस का माहौल बना हुआ है। कभी सोना–चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं तो कभी नीचे आ रहे हैं। थोड़े–थोड़े समय में अप्रत्याशित तेजी–मंदी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है और कारोबार की चाल बिगड़ रही है।

सोना–चांदी में तेजी–मंदी को लेकर व्यापारियों द्वारा अलग–अलग तरह की बातें की जा रही है। ज्यादातर व्यापारियों द्वारा इसे सटोरियों की तेजी बताई जा रही है। जबकि हाल ही में आई मंदी को गत दिनों ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है।

व्यवसायी शुभम मूणत का कहना है कि सराफा में असमंजस की धुंध छंटने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन से भाव लगातार कम हो रहे हैं। बुधवार की तुलना में गुरुवार को चांदी में 1000 रुपये किलो और सोना में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।

बुधवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 73300 रुपये और सोने के भाव 60900 रुपये थे। पांच मई 2023 की तुलना में वर्तमान में चांदी में 5700 रुपये किलो और सोने में 2750 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। 2023 में पांच फरवरी को चांदी के भाव 78100 रुपये और सोने के भाव 63250 रुपये रहे थे।

एक नजर भाव में उतार–चढ़ाव पर

तारीख चांदी सोना

15 जून 72400 60500

14 जून 73400 60900

13 जून 74100 61500

12 जून 74100 61550

10 जून 74100 61500

09 जून 74100 61550

08 जून 73100 61200

(नोट : आरटीजीएस भाव चांदी प्रति किलो व सोना प्रति 10 ग्राम रुपये में)

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.