सजायाफ्ता कैदी की मौत सड़क पर शव रख प्रदर्शन 20 लाख की मांगी सहायता राशि

 दमोह। जिला जेल में बंद 307 के सजायाफ्ता कैदी तोताराम काछी की मौत पर रविवार को परिजनों ने अस्पताल चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। 20 लाख रुपये सहायता राशि की मांग के साथ जेल प्रशासन पर वसूली के आरोप लगाए। दमोह तहसीलदार मोहित जैन परिजनों से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया और कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए और धरना प्रदर्शन करते रहे।

तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल लाए, डाक्टरों ने बताया मृत

देहात थाना के मुड़िया गांव निवासी तोताराम काछी और उसके परिवार के 8 लोगों को 307 के मामले में 7 साल की सजा सुनाई थी। शनिवार शाम तबीयत खराब होने पर तोताराम को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अस्पताल चौराहे पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

एसपी के नाम एक ज्ञापन

परिजनों ने एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि पवन पटेल का भाई मृत तोताराम काछी 307 के प्रकरण में दमोह जेल में कस्टडी में था। वह पिछले 6 दिन से बीमार था व जेलर से कई बार इलाज कराने को कहा था, लेकिन जेलर ने 10,000 की मांग परिजनों से की थी। पैसे नहीं देने व समय पर उचित इलाज न होने से तोताराम की मौत हो गई। जो जेल प्रशासन की लापरवाही है। जेल में बगैर पैसे किसी भी कैदी से मिलने नहीं दिया जाता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.