दो बार हारने वाले भी टिकिट की जुगत में
राष्ट्र चंडिका, सिवनी। विधानसभा चुनाव 2023 जहां इस चुनाव को गोल्डन चांस मान रहे है और सच भी है लेकिन कांग्रेस अपनी परम्परागत गुटबाजी से उबर नही पा रही है देखा जा रहा है कि राजकुमार खुराना, राजा बघेल, आनंद पंजवानी, मोहन सिंह चंदेल, सुयोगिता सक्सेना सहित अल्पसंख्यक वर्ग के भी दावेदार है लेकिन उन्होने अभी तक पत्ते नही खोले है ऐसे में पूर्व चुनाव की भांति इस बार भी गुटबाजी खुलकर सामने आने की संभावना बनी हुई है कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कहा है कि सिवनी से चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस को कोई उद्योगपति या हाईकमान के किसी नेता को टिकिट देना कांग्रेस के हित में होगा अगर स्थानीय नेता को टिकिट दिया जाता है तो कांग्रेस में गुटबाजी के कारण नुकसान उठाना पड़ेगा।
सूत्र बताते है कि कांग्रेस के प्रवक्ता राजिक अकील फिर से राजकुमार खुराना को टिकिट लाने के लिए जोर दे रहे है और इस बात को सच माना जाये तो फिर तीसरी बार भी राजकुमार खुराना को हार का सामना करना पड़ सकता है ऐसा माना जाता है कि राजकुमार खुराना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निकट होने का फायदा उठाना चाहते है।
सूत्रों का कहना है कि राजा बघेल राष्ट्रीय नेताओं के माध्यम से तथा आनंद पंजवानी कमलनाथ के माध्यम से आस लगाये बैठे है वही मोहन चंदेल दिग्विजय सिंह के माध्यम से टिकिट की जुगत में है अब विधानसभा चुनाव की टिकिट प्राप्त करने में किसको सफलता मिलती है यह तो आने वाला वक्त बतायेगा। कांग्रेस को चाटुकारों से बचना चाहिए तथा आमजन के बीच जाकर विश्वास हासिल कर गुटबाजी समाप्त करने की पहल करना चाहिए जिससे उन्हें विजयीश्री मिल सके।