जशपुरनगर । पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के नेतृत्व मे भाजपा की आदिवासी पुरखोती सम्मान यात्रा शुरू हुआ। जिले के बगीचा ब्लाक के संत गहिरा गुरु की कर्मस्थली कैलाश गुफा भगवान महादेव के पूजा पाठ से शुरू हुआ. यात्रा यहां से सामरबार, पंडरापाठ ,सन्ना, केसरा होते हुए पत्थलगांव के लिए रवाना हुई।
पत्थलगांव से लैलूंगा होते हुए कोरबा पहुंच कर सम्पन्न होगा। यात्रा मे शामिल जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनी भगत ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा पुरखो के आदर्शो, कार्यो और उनके बलिदानो को सहेजना है. जिन्हे कांग्रेस की भूपेश सरकार पूरी तरह से भूल गई है। उन्होंने बताया कि संत गहिरा गुरु ने सामाजिक चेतना, शराब बंदी और जनजातीय समाज को आगे बढ़ाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया. लेकिन भूपेश सरकार ने संत गहिरा गुरु के आदर्शो को पूरी तरह से तिलांजलि दे दी है। हाथ मे गंगाजल लेकर, शराब बंदी की कसम खाने वाले कांग्रेसी आज, शराब बिक्री मे भ्र्रष्टाचार कर अवैध कमाई करने मे लगे हुए है। जशपुर सहित पुरे प्रदेश मे पुरखो के आदर्श और सपने चकनाचूर हो रहे है.बीते मे संत गहिरा गुरु के बेटे गेंद बिहारी के साथ हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जो सरकार संत समाज का सम्मान नहीं कर सकती, उसे सत्ता मे रहने का कोई अधिकार नहीं है। कार्यक्रम मे सुनीता राठिया, रीना बरला, डीडीसी शान्ति भगत, सुरेन्द्र बेसरा, मंगल राम, राम स्वरूप यादव और रामनारायण यादव सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
चार भागो मे चल रही है यात्रा
भाजपा कि पुरखोती यात्रा चार अलग-अलग स्थानो से एक साथ शुरू हुई है। एक दल शहीद वीरनारायण की जन्म स्थली सोनाखान से शुरू हो कर बाग़बहरा, बसना,गरिया बंद, सिहावा होते हुए रायपुर पहुंच कर सम्पन्न में होंगी। दूसरी यात्रा बलिदानी गुंडाधुर की जन्म स्थली सिहावा से शुरू होकर मोहला, मानपुर,बलौदा, चारमा होकर कांकेर मे सम्पन्न होंगी.चौथी यात्रा संत गहिरा गुरु की कर्म स्थल कैलाश गुफा से शुरू हो कर लैलूंगा, पत्थलगाँव हो कर कोरबा मे सम्पन्न होंगी.इसी तरह राजमोहिनी देवी की जन्म स्थली प्रताप पुर से शुरू हुई पुरखोती यात्रा बलरामपुर होते हुए अंबिकापुर मे सम्पन्न होंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.