मंडला। नक्सल उन्मूलन अभियान में मंडला पुलिस को सर्चिंग के दौरान नक्सली सामग्री जप्त करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार इस विस्फोटक सामग्री के जरिए पुलिस पर हमला करने की साजिश रची जा रही थी। थाना मोतीनाला क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्प्युनिस्ट पार्टी माओवादी के कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी दलम के नक्सली सदस्य अवैध शस्त्र व गोला बारूद के दम पर पुलिस बल पर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने एवं आमजन में अपना भय उत्पन्न करना चाहते थे।
क्षेत्र में लगातार सक्रियता बनाए रखना चाहते थे
नक्सली गतिविधियों के खिलाफ मंडला पुलिस नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर रही है। 09 जून को थाना मोतीनाला में सर्चिंग के दौरान हॉकफोर्स एवं थाना मोतीनाला की टीम को नक्सली डंप बरामद करने में सफलता मिली है। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने और हमला करने की नीयत से डंप में विस्फोटक सामग्री रखी थी, जिसे हॉकफोर्स की टीम ने बरामद किया है।
सडमा के जंगल में सर्चिंग दौरान संदिग्ध दिखा था स्थान
दरअसल 9 जून को थाना मोतीनाला में तैनात हॉकफोर्स की टीम सडमा के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान टीम को जंगल में संदिग्ध स्थान नजर आया। इस जगह एक जमीन के अंदर एक नीले रंग के ड्रम को बाहर निकाला गया। इसमें नक्सलियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की मंशा से विस्फोटक सामग्री भरी गई थी एवं नक्सली डंप छिपाकर रखा गया था।
दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिली हैं
सर्चिंग पार्टी को नक्सली डंप में विस्फोटक उपकरण, जिलेटिन रॉड, एअर गन, विभिन्न रायफल के जिंदा कारतूस, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अन्य वस्तुए मिली हैं, जिसे पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है। इस घटना के सम्बंध में नक्सल ग्रुप के सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध थाना मोतीनाला में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है।
जब्त सामग्री विशेष, जानकारी जुटा रहे उन्हें कहां से उपलब्ध हुई
पुलिस अधीक्षक, रजत सकलेचा ने बताया कि यह जानने का प्रयास है कि इस क्षेत्र में नक्सलवादी मूवमेंट कब हुआ था और किस ओर रवाना हुए। जब्त सामग्री आमतौर पर उपलब्ध नहीं होती। इसीलिए यह भी पता लगाने का प्रयास शुरू किया गया है कि यह विस्फोटक सामग्री उन्हें कहां से उपलब्ध हुई है। जिन लोगों के बारे में सुराग मिले हैं उन्हें आईडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है। यह स्थल छत्तीसगढ़ के सीमा से सटा हुआ है इसीलिए इस विवेचना में प्रगति के लिए में छत्तीसगढ़ सरकार से भी वार्तालाप किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.