भोपाल। कराते एसोसिएशन आफ इंडिया की राष्ट्रीय जूनियर, सब जूनियर, कैडेट, सीनियर महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता में मप्र के खिलाडियाों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मप्र टीम ने सात स्वर्ण, नौ रजत व 19कांस्य सहित कुल 35 पदक के साथ ओवरआल चैंपियनशिप दूसरा स्थान प्राप्त किया।
दिल्ली में तालकटोरा इण्डोर स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में माजिद खान ने पुरुष वर्ग के 60 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। बालिकाओं की सब जूनियर कुमिते में प्रियांशी गुप्ता ने 30 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, अंडर 14 बालिका कैडेट कुमिते में रूचिर हिंगवें ने भी स्वर्ण पदक जीता, बालिका अंडर 12 में 40 किग्रा भार वर्ग में एनरिका गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग कुमिते 35 किग्रा में कार्तिक डोडिया ने भी स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा चिराग पवार, तनुज महोबे, राहुल शुक्ला, हर्ष नामदेव ने टीम काता स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया एवम व्यक्तिगत पुरुष काता स्पर्धा में चिराग पवार ने कांस्य पदक और भोपाल की ही रुचिका गुप्ता ने व्यक्तिगत बालिका कुमिते स्पर्धा के कांस्य पदक हासिल किया।
मध्यप्रदेश कराते टीम एमेच्योर कराते एसोसिएशन मप्र के अध्यक्ष विश्वामित्र अवार्डी शिहान जयदेव शर्मा एवं मध्यप्रदेश कराते रेफरी कमीशन टेक्निकल डायरेक्टर सेंसेई पारितोष शर्मा के नेतृत्व में मध्यप्रदेश टीम खेलने गई थी, उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन पर कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव शिहान रजनीश चौधरी, अध्यक्ष कुलदीप वत्स के उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.