भोपाल। अरेरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे चरण में सीनियर एज ग्रुप में कपिल देव हाउस ने एमएस धोनी हाउस को आठ विकेट से शिकस्त दी
ओल्ड कैंपियन मैदान पर धोनी हाउस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। इसमें अर्जुन शुक्ला ने 48 रन व कप्तान आदित्य उपाध्याय ने 17 की पारी खेली। कपिल देव टीम के अर्णव पुंढीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार, नीरज ग्रोवर ने तीन,मधुर सेठ ने दो और अविनाश ने एक विकेट लिया। जवाब में कपिलदेव की टीम ने सिर्फ 9.1 ओवर में दो विकेट खोकर 84 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें रणवीर वैध ने 28 और अदम्य पचौरी 33 रनों की पारी खेली। दीपक और कृष्णा सरीन ने एक एक विकेट लिए। वरिष्ठ क्रिकेटर मुकेश भटनागर ने अर्णव सिंह पुंढीर को मैन आफ द मैच ट्राफी प्रदान की।
रेलवे गर्वित अकादमी की विजयी शुरुआत
भोपाल। प्रसून सारंग स्मृति डे नाइट अंडर14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गर्वित अकादमी ने अकीरा अकादमी को पराजित कर विजयी शुरुआत की।
रचना नगर स्थित मैदान पर रेलवे गर्वित अकादमी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अकीरा अकादमी की पारी 99 रनो पर आल आउट हो गई। दुष्यंत ने 40रनों का योगदान दिया। रेलवे गर्वित के चिराग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट लिए। विनय और विवेक को एक एक सफलता मिली। जवाब में रेलवे गर्वित अकादमी 18.2 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चिराग को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.