बुरहानपुर में बीएसएनएल का टावर गिरने से घायल एक युवक की मौत

बुरहानपुर। शुक्रवार शाम आए आंधी तूफान से गिरे बीएसएनएल टावर के कारण गंभीर रूप से घायल हुए तीन कर्मचारियों में से एक ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। मृतक का नाम शेख एफाज बताया गया है। शेष दो घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। एफाज के स्वजन ने बताया कि घर में वही इकलौता कमाने वाला था। वह गोटिया पीर क्षेत्र के फ्रिज, टीवी शोरूम में काम करता था। समाज के लोगों ने जिला प्रशासन और बीएसएनएल से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

घर में बने पानी के टैंक में गिर कर दस वर्षीय बालक की मौत

शहर की सलीम कालोनी में रविवार सुबह घर में बने पानी के टैंक में गिर कर दस वर्षीय बालक दक्ष की मौत हो गई। स्वजन को घटना की जानकारी लगने पर उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को टैंक से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया।

दक्ष के पिता प्रशांत तायड़े ने बताया कि दक्ष अपनी मां के साथ ननिहाल गया था। शनिवार को ही वह उसे लेकर घर आया था। उसकी मां ननिहाल में ही है। घर के किचन में पानी स्टोर करने के लिए टैंक बनवाया था। रविवार सुबह किसी काम से दक्ष किचन में गया और टैंक में गिर गया। जब तक घर के सदस्यों को पता चलता, काफी मात्रा में पानी फेफड़ों में भर चुका था।

मोबाइल टार्च की रोशनी में किया इलाज

रविवार दोपहर टैंक में गिरे दक्ष को लेकर स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टर उसे वार्ड में ले गए और उसका इलाज शुरू किया। इसी बीच आंधी तूफान के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने न तो जनरेटर शुरू किए और न प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था की। लिहाजा डाक्टर करीब पंद्रह मिनट तक मोबाइल टार्च की रोशनी में बच्चे को बचाने का प्रयास करते रहे। अंतत: उसने दम तोड़ दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.