अंबामाई में असामाजिक तत्व कर रहे उत्पात, असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़

राष्ट्र चंडिका सिवनी,  मां अम्बामाई देवीजी का मंदिर आमागढ सिवनी से कटंगी बालाघाट रोड पर मुख्यालय से 20 कि.मी. की दूरी पर आमागढ के पास मुख्य मार्ग से दो मि.मी. की दूरी पर जंगल में अम्बामाई का प्रसिद्व मंदिर है।
सिवनी के दर्शनीय स्थल अंबामाई में अंबा माई मंदिर सिवनी जिले की एक मुख्य पर्यटन स्थल है। जिले के अनेक लोग दर्शन करने व पिकनिक मनाने जाते हैं. बताया जाता है कि इन दिनों आसपास के असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ व गाड़ियों  का सामान निकाल लिया जाता है. साथ साथ टू व्हीलर गाड़ियों से पेट्रोल निकालने की बातें भी सामने आ रही हैं. यहां दर्शन व पिकनिक मनाने वाले लोगों का अब धीरे-धीरे यहां काम हो गया है. आसपास के असामाजिक तत्वों के कारण दर्शनीय स्थल मैं डर का वातावरण व्याप्त हो रहा है. प्रशासन व संबंधित विभाग से आग्रह है की इस ओर अपना ध्यान आकर्षण करें. व दर्शनीय स्थल को इन असामाजिक तत्वों से छुटकारा दिलाए.
Leave A Reply

Your email address will not be published.