अपने ऑफिस डेस्क पर रख लें ये जादुई चीज आसमान की बुलंदियों पर पहुंच जाएगा करियर

 वास्तु शास्त्र में बताई गई छोटी-छोटी चीजों का पालन करने से व्यक्ति का जीवन आसान हो जाता है। आजकल हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे और उसे भागदौड़ भरे इस जीवन में तरक्की मिलती रहे। लेकिन कई बार लोग कड़ी मेहनत के बावजूद पिछड़ते चले जाते हैं और उनके करियर में कुछ ना कुछ बाधा आ जाती है। तो अगर आप भी अपने करियर में आ रही अड़चनों से परेशान हैं तो वास्तु शास्त्र के कुछ आसान से उपायों को अपनाकर आप तरक्की के मार्ग खोल सकते हैं।

दरअसल, वास्तु शास्त्र में करियर और बिजनेस में सफलता पाने के लिए कुछ उपाय और कुछ नियमों के बारे में बताया है। इन नियमों के अनुसार ऐसी कई शुभ चीजें हैं जिन्हें ऑफिस डेस्क पर रखने से सफलता व तरक्की के रास्ते में आ रही अड़चन दूर होती है और रास्ता आसान हो जाता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में…

डेस्क पर रखें बंबू ट्री

वास्तुशास्त्र के अनुसार अपनी ऑफिस डेस्क पर बंबू ट्री रखना बहुत शुभ होता है। यह ये लक को अट्रैक्ट करता है, इसे अपने आसपास रखने से मन में शांति व पॉजिटिविटी आती है। माना जाता है कि बंबू ट्री को रखने से जीवन में सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

क्रिस्टल से बने आइटम रखें

वास्तुशास्त्र के अनुसार, अपने ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल से बनी चीजों को रखना बहुत शुभकारी रहता है। क्रिस्टल से बनी चीजें अपने पास रखने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके रुके हुए काम बनने लगते हैं।

गोल्डन सिक्कों वाला जहाज

वास्तुशास्त्र के अनुसार गोल्डन सिक्कों से भरे जहाज का बहुत महत्व होता है। माना जाता है कि इसकी मौजूदगी से बिजनेस बढ़ता है और कॅरियर में भी बहुत तेजी से रफ्तार आती है। तो इसलिए अगर आप अपना करियर तेजी से बढ़ता देखना व आसमान की बुलंदियों पर देखना चाहते हैं तो ऑफिस डेस्क पर गोल्डन सिक्कों वाले जहाज को जरूर रखें।

ऑफिस में रखें इन बातों का ख्याल

– वास्तुशास्त्र के अनुसार, जब भी आप अपनी डेस्क पर बैठें तो उस स्थान को साफ-सुथरा करके ही बैठें। इसके साथ ही अव्यवस्थित और बिखरा डेस्क बिलकुल भी ना रखें, क्योंकि ये आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं और आपकी तरक्की में बाधा भी बन सकते हैं।

– इसके साथ ही जब भी कभी आप ऑफिस में अपने बैठने के लिए जगह चुने तो उत्तर पश्चिम की दिशा में बैठें। इसके साथ ही अगर दिशा ना चुन पाएं तो कम से कम ऐसी जगह का चुनाव करें जहां भरपूर सन लाइट आती हों।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.