आप ने सौंपी खगेश और प्रमोद को जिले की कमान

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी ने आपने संगठन के विस्तार को और आगे बढ़ाते हुए पूर्व में पदस्थ जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव को पदोन्नत कर प्रदेश में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी है। बिलासपुर जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर एवं बिलासपुर जिला सचिव प्रमोद पटेल, कार्यालय प्रभारी रोमेश साहू,जाकिर अली को अल्पसंख्यक विंग के जिलाध्यक्ष एवं गुलाम गौस को अल्पसंख्यक विंग के उपाध्यक्ष की जवाबदारी सौपी है।

पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग पांच हजार ब्लॉक अध्यक्ष एवं सर्किल इंचार्ज ओं की नियुक्ति करते हुए अपने संगठन का विस्तार कर नया रायपुर स्थित होटल ललित महल में सभी को आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद माननीय डॉ संदीप पाठक द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई।

संदीप पाठक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने के पश्चात मंच से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए घोषणा की गई दो जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान की महारैली का कार्यक्रम किया जाएगा।

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे आगे संगठन के विस्तार के लिए लगातार कार्य करें एवं दो जुलाई को बिलासपुर में होने वाली महारैली के लिए जनता के साथ जन संवाद कर हर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आम जनता को इस महारैली में शामिल होने का निमंत्रण दें।

बिलासपुर में दो जुलाई को होने वाली महारैली के लिए कल बिलासपुर विधानसभा के जिला कार्यालय में एक बैठक रखी गई जिसमें सभी बिलासपुर जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, संयुक्त सचिव उज्ज्वला कराडे द्वारा किया गया एवं संदीप पाठक जी का वीडियो दिखाकर होने वाली महारैली के लिए आवश्यक जवाबदारी पर चर्चा की गई।

बिल्हा विधानसभा मे बिल्हा एवं पथरिया कार्यालय में एवं तखतपुर के कार्यालय में भी दो जुलाई को होने वाली महारैली के संबंध में मीटिंग रखी गई जिसमें उस विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं प्रदेश का जिला की टीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

इन सभी कार्यक्रमों में भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.