रेल यात्रियों की पसंद बनी एसी श्रेणी ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

ग्वालियर। ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्री अब स्लीपर से ज्यादा एसी कोच में सफर करना पसंद कर रहे हैं। स्लीपर कोच की तुलना में एसी कोच में आरक्षण कराने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है, लेकिन कोच सीमित होने की वजह से यात्रियों को हमेशा एसी कोच में लंबी वेटिंग ही मिलती है। रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या में इजाफा करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में जबलपुर से आने वाली ट्रेनों में एक-एक थर्ड एसी कोच स्थाई तौर पर लगाया जा रहा है। पहले चरण में जून माह से 10 ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे।

एक कोच बढ़ने से बढ़ेंगी 80 सीटें

इन कोच के लगने से एक ट्रेन में 80 सीटें बढ़ जाएंगे। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जबलपुर से 7 जून 2023 से और गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 8 जून थर्ड एसी को अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस में जबलपुर से 9 जून और गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से 10 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर से हजरत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जबलपुर से 14 जून और गाड़ी संख्या 22182 हजरत निज़ामुद्दीन से जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से 15 जून से कोच लग रहा है। दरअसल, गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए एसी कोच ज्यादा आरामदायक होते हैं। वर्तमान में रेलवे ने अधिकतर ट्रेनों में जर्मन तकनीक पर आधारित लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोचों की व्यवस्था की है। इन कोचों में जहां यात्रियों को झटके कम महसूस होते हैं, तो वहीं उन्हें स्पेस भी ज्यादा मिलता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.