नीमच में 100 किलो अफीम और 1269 किलो डोडाचूरा सहित ढाई लाख रुपये जब्त सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स की कार्रवाई

नीमच। सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के एक गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में छिपाकर रखी गई 100 किलो अफीम और 1269.10 किलो डोडाचूरा जब्त किया है।

सीबीएन के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बंगेरा घाटा पुलिस थाना कनेरा तहसील निम्बाहेड़ा का एक निवासी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है और अपने निवास पर अवैध अफीम छिपाकर रख रहा है। साथ ही अवैध डोडाचूरा को पिकअप में लोड कर रहा है।

इस पर सीबीएन कोटा और चित्तौड़गढ़ के अधिकारियों की टीमों का गठन कर गुरुवार सुबह रवाना किया गया। संयुक्त टीम ने उक्त ग्राम में संदिग्ध घर और गोदाम की गहन तलाशी ली। इससे अफीम के 43 पालीथीन बैग बरामद हुए। घर में 100.10 किलो अफीम और 63 काले प्लास्टिक के बैग में 1269.10 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया।

दो लाख 50 हजार 200 रुपये नकद भी जब्त किए गए। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स ने कार्रवाई में आरोपित का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.