जबलपुर। दूध के बढ़े दाम आम आदमी के लिए परेशानी बन रहे हैं। मध्यम और निम्न वर्ग की आय तो सीमित है, लेकिन उनके ऊपर महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है। उस पर दूध जैसी अनिवार्य वस्तु के दामों में वृद्धि इन वर्गाेां को और भी परेशानी में डालने वाली है। सभी राजनीतिक दलों ने दूध के बढ़ते दामों को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर दूध के बढ़े दाम वापस नहीं लिए जाते तो दूध कारोबारियों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
ऐसे बढ़े दूध के दाम
बीते आठ महीनों के दौरान दूसरी बार दूध के दामों में वृद्धि हो रही है। पहले भी दो से तीन रुपये की ही वृद्धि की गई थी और इस बार भी दो रुपये बढ़ा दिए गए हैं। शहर में दूध के दाम तीन स्तर पर रहे। कहीं 62 रुपये रहा तो कहीं 65, तो कहीं 67 रुपये लीटर दूध बिक रहा था। ये रेट अब 65, 67 और 70 तक पहुंच चुके हैं। जिन हाकरों ने दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं, उन्होंने दूध का फैट घटा कर हिसाब बराबर कर लिया है।
कांग्रेस की बात
आम आदमी से सीधे जुड़े इस मसले पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि दूध के दामों में वृद्धि का पुरजोर विरोध किया जाएगा। शुक्रवार को कांग्रेस इसे लेकर दूध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि दुग्ध कारोबारियों का यह कदम महंगाई से जूझ रहे आम आदमी की परेशानी को और बढ़ाने वाला है।
नगर भाजपाध्यक्ष ने कहा
इस मामले में नगर भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि दूध के दाम बढ़ना आम आदमी के लिए कष्टप्रद है। ऐसे में दुग्ध कारोबारियों से चर्चा की जाएगी और उन्हें समझाया जाएगा कि दूध आम आदमी की अनिवार्य आवश्यक्ता है, इसलिए वो दूध के बढ़े दामों को वापस ले लें। इस बारे में प्रशासन से भी चर्चा की जाएगी।
आप बनाएगी रणनीति
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम जांगीड़ ने कहा कि सरकारें वैसे ही महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं, ऐसे में दूध के दाम बढ़ना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर आप पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। इसे लेकर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताआओं ये विराेध की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.