गुणवत्ता जांच हेतु विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने सिवनी By Akhilesh Dubey On Jun 1, 2023 469 0 राष्ट्रचंडिका,सिवनी। खाद्य आयुक्त सुदाम खांडे एवं कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार जिले मेंखाद्य उत्पादों पर विशेष निगरानी रखने के लिए मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षणकर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस परिहार किराना स्टोर रैयतवाड़ी से सरसों तेल एवं शक्कर, पटेल मेडिकल आरी से लिकोवित सिरप एवं ग्लूकॉन–डी,आशीष किराना स्टोर से गरम मशाला, चायपत्ती, अग्रवाल किराना खैरा पलारी से खाद्य पदार्थ मिल्कमैजिक घी एवं ओम किराना खैरा पलारी से खाद्य पदार्थ शहद, खजूर और अचार का नमूना गुणवत्ताजॉच हेतु लेकर राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया एवं संबंधित खाद्य करोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम–2006 की धारा 36 के तहत सुधार सूचना पत्र जारीकिए गए। 0 469 Share WhatsAppTelegramFacebook MessengerFacebookTwitter