राष्ट्र चंडिका ,सिवनी।जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मलेरिया विभाग द्वारा जिले में मलेरिया की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण व जनसामान्य में जागरूकता का प्रचार प्रसार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव एवं डॉ. आर.के. धुर्वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ पी. सूर्या आर.एम.ओ., डॉ योगेश अग्रवाल, रामजी भलावी जिला मलेरिया अधिकारी, पी.डी. यादव एस.आई., संजय दुबे, एवं मलेरिया निरीक्षक, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाजर की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय सिवनी से मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ किया गया। साथ ही जिला मुख्यालय में मलेरिया निरीक्षक, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाजर, शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं बारिश के पूर्व की जाने वाली रोकथाम गतिविधियों को अभियान स्तर पर करने के निर्देश दिए गए।
मलेरिया रथ सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र एवं मलेरिया प्रभावित ग्रामों में भ्रमण करेगा। भ्रमण के दौरान मलेरिया रथ में बुखार रोगियों की जांच की सुविधा तथा मलेरिया से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी व सुझाव प्रदाय की जाएगी।