कायाकल्प योजना में बनेंगी 39 सड़कें मानसून के बाद शुरू होगा काम

 ग्वालियर; कायाकल्प योजना के तहत 36.79 करोड़ की लागत से शहर की 39 सड़कों को संवारा जाएगा। योजना के अंतर्गत दो चरणों में इसका एस्टीमेट तैयार किया गया है। पहले चरण में 25 करोड़ 32 लाख में 23 सड़कें और दूसरे चरण में 11 करोड़ 47 लाख में 16 सड़कों को संवारा जाएगा। शासन से नगर निगम को पहली किस्त के रूप में 12 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है, लेकिन अभी तक काम टेंडर प्रक्रिया, एमआइसी और वर्क आर्डर में ही अटका पड़ा है। इंडियन रोड कांग्रेस के अनुसार मानसून में सड़कों का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके चलते सड़कों का निर्माण अब मानसून के बाद ही शुरू हो पाएगा।

प्रदेश सरकार के कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिले में प्रथम चरण में जिन सड़कों का चयन किया गया है, उनकी स्थिति ज्यादा खराब है। इन्हें प्राथमिकता से बनाने के लिए इस योजना में जोड़ा गया है, लेकिन अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस योजना के अंतर्गत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की अधिकांश सड़कों को शामिल किया गया है। वहीं महापौर डा. शोभा सिकरवार के पति डा. सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक होने से इस क्षेत्र की सड़कों और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों को शामिल किया गया है, जबकि दक्षिण विधानसभा की सिर्फ तीन-चार सड़कें ही शामिल की गई हैं। प्रथम चरण में 22.99 किमी की 23 सड़कें 25 करोड़ 32 लाख रुपए में बनाई जानी हैं। इसमें 12.50 करोड़ रुपए की राशि आ चुकी है। सभी सड़कों के टेंडर लगाए जा चुके हैं और 16 के वर्क आर्डर भी जारी हो चुके हैं, लेकिन कहीं भी काम शुरू नहीं हुआ है। दूसरे चरण में 18.38 किमी की 16 सड़कें 11 करोड़ 47 लाख रुपए में बनाई जानी हैं। इसमें जल्द ही राशि आने की बात कही गई है। इन सड़कों के लिए टेंडर होना बाकी है। वहीं चार सड़कों को अभी एमआइसी से अनुमति नहीं मिली है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.