IPL 2023 Final: रविवार को बारिश की वजह से टल गया IPL 2023 का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से इसे रिजर्व डे यानी 29 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था। वैसे मौसम विभाग के मुताबिक शाम के वक्त भी बादल छाये रहने की आशंका है। लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत थोड़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां करीब 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 55 प्रतिशत आर्द्रता रह सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज का मैच भी बिना किसी बाधा के पूरा हो पाता है या नहीं।
कौन बनेगा चैंपियन?
31 मार्च 2023 को आईपीएल का 16वां सीजन इन्हीं दो टीमों के बीच हुए मुकाबले के साथ शुरू हुआ था और इसके बाद 10 टीमों के बीच हुए घमासान के बाद आज यानी टूर्नामेंट के 60वें दिन एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हैं। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के लिए ये मैच काफी खास होने वाला है। इस मैच के साथ ही वह आईपील का 250वां मैच खेलेंगे। वह अगर ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान बन जाएंगे, जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती हो।
अगर बारिश हुई तो…?
वैसे तो मौसम के तो सही रहने की उम्मीद है। लेकिन अगर मैच बिल्कुल भी नहीं हो पाया तो लीग मैचों में प्वाइंटस टेबल में उपर रहने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया जाएगा। इस हिसाब से गुजरात टाइटंस को फायदा मिलेगा, क्योंकि प्वाइंटस टेबल में ये टीम 1 नंबर पर मौजूद है। अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा, तो गुजरात को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.