बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर पंकज कपूर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज अपने डार्क किरदारों के लिए काफी फेमस हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी पंकज खूब सुर्खियों में रहे हैं। पंकज कपूर का जन्म 1954 में लुधियाना में हुआ था। पढ़ाई में टॉपर होने के साथ-साथ पंकज को स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का काफी शौक था। स्कूल में वे थिएटर और प्ले में भाग लिया करते थे। स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। साल 1973 में पंकज ने अपने इंजीनियरिंग एग्जाम में टॉप किया। इसके बाद उनकी अच्छी खासी नौकरी भी लग गई थी।
पंकज कपूर का फिल्मी करियर कैसे शुरू हुआ?
इन सबके बाद भी पंकज एक्टिंग छोड़ने का मन नहीं बना पाए। उन्होंने अपना थिएटर जारी रखा और वे एक बेहतरीन एक्टर बने। फिल्मों में आने से पहले पंकज ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया।
उन्होंने नीम का पेड़, करमचंद और ऑफिस ऑफिस जैसे सीरियल्स में काम किया है। काफी मेहनत के बाद उन्हें जाने भी दो यारों, मकबूल, हल्ला बोल, आघात, रोजा, मंडी, गांधी और दस जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
पंकज कपूर की पहली पत्नी कौन थी?
जब पंकज थिएटर करते थे, तब उनकी मुलाकात नीलिमा से हुई। 16 साल की नीलिमा डांस में माहिर थीं। थिएटर में पंकज और नीलिमा अच्छे दोस्त बन गए। दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने साल 1975 में शादी की।
शाहिद कपूर की मां कौन है?
उस समय पंकज 21 साल के थे और नीलिमा सिर्फ 16 साल की थीं। शादी के कुछ साल बाद शाहिद कपूर का जन्म हुआ। लेकिन नीलिमा और पंकज के बीच सबकुछ ठीक न होने की वजह से दोनों ने तलाक ले लिया। 9 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 1985 में तलाक ले लिया। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
कैसे हुई थी सुप्रिया और पंकज की मुलाकात?
इसके बाद मौसम फिल्म की शूटिंग के दौरान पंकज की मुलाकात सुप्रिया पाठक से हुई, सुप्रिया भी तलाकशुदा थीं। कुछ समय बाद पंकज और सुप्रिया की दोस्ती प्यार में बदली। पंकज ने अपने तलाक के चार साल बाद सुप्रिया से शादी की। आज दोनों के दो बच्चे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.