शाजापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर आज तड़के एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यात्री स्लीपर कोच बस श्योपुर से इंदौर जा रही थी। तभी शाजापुर के पास फोरलेन पर आगे चल रहे ट्रक से बस टकरा गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
हादसे की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड एफआरबी और टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया गया। घायल यात्रियों ने बताया कि वह लोग नींद में थे, अचानक तेज आवाज आई तब पता चला कि हादसा हो गया।
माना जा रहा है कि बस तेज रफ्तार थी और संभवत चालक को नींद का झोंका आने से वह आगे चल रही ट्रक से जा टकराई। हालांकि ट्रक में सवार कंडक्टर लाखन सिंह का कहना है कि बस के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण बस ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हुआ। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बता दें कि नेशनल हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.