सिवनी1 सिवनी थाना में भी वर्षों से जमे हैं कई सिपाही

राष्ट्र चंडिका ,सिवनी।थाना में भी कई सिपाही अंगद के पैर की तरह कई वर्षों से जमे हुए हैं। पुलिस नियमावली के तहत किसी भी थाने में कोई भी सिपाही व अधिकारी तीन वर्षों से अधिक नहीं रह सकते, लेकिन सिवनी सहित विभिन्न थानों में कई सिपाही वर्षों से जमे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि जून के पहले सप्ताह में स्थानांतरण की सूची जारी हो सकती है उक्त पुलिस बच निकलने की फिराक में है। कई बार तबादला सूची बनी जिसमें कथित सैटिंगबाजी से उक्त सिपाही बचे चले आ रहे है, जबकि जिन सिपाहियों का तबादला हुआ वे भी जुगाड़ बैठाकर आसपास के थानों में पदस्थापना ले चुके हैं।

पुलिस मुख्यालय के आदेश हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी एक थाने में तीन वर्षों से अधिक नहीं रह सकता, परंतु सिवनी समेत आसपास के थानों में कई सिपाही अंगद के पैर की तरह जमे हैं। बीते वर्षों में कई आईपीएस बदले, लेकिन उक्त सिपाही तबादला सूची से बचे चले आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.