भोपाल। नीमच जिले में 100 करोड़ रुपये की लागत से बायो टेक्नोलाजी पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क का भूमिपूजन 13 जुलाई को प्रस्तावित है। विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने यह जानकारी नई दिल्ली प्रवास के दौरान दी।
मंत्री सखलेचा गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास पर रहे। उन्होंने केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह से भेंट कर ‘मध्य प्रदेश बायो टेक्नोलाजी पार्क’ की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।
सखलेचा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डा. सिंह को प्रस्तावित बायो टेक्नोलाजी पार्क के भूमि-पूजन एवं तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है।
मंत्री सखलेचा ने कहा कि बायो टेक्नालाजी पार्क के लिए भूमि-पूजन नीमच जिले की जावद तहसील के सरवानिया महाराज में किया जाना प्रस्तावित है। इस पार्क के निर्माण पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की लागत आएगी और 39.53 हेक्टेयर भूमि पर पार्क का निर्माण होगा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.