चौंकाने वाली घटना हवा में था विमान और यात्री ने खोल दिया दरवाजा 194 लोग थे सवार

दक्षिण कोरिया में एक यात्री ने लैंडिग से कुछ मिनट पहले विमान का दरवाजा खोल दिया। इससे विमान में सवार 194 लोगों में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए उनकी सांसें अटकी रहीं। सुरक्षित लैंडिग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं। हवा में विमान का दरवाजा खोलने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, एशियाना एयरलाइंस की फ्लाइट ए321-200 की सुरक्षित लैंडिग कराई गई। विमान में 194 लोग सवार थे। यह विमान दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से जेजु जा रहा था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि उसने दरवाजा क्यों खोला था। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि लैंडिग से कुछ मिनट पहले यह घटना हुई। इमरजेंसी दरवाजे के बगल में बैठे एक पुरुष यात्री ने एक कवर खोला और लीवर खींचा, जिससे दरवाजा खुल गया। जब यह घटना हुई, उस समय विमान जमीन से लगभग 220 मीटर ऊपर था। दरवाजा खुलने से अचानक तेज हवा के झोंके से कुछ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.