वर्ष 2023 के एकलव्य विक्रम व विश्वामित्र पुरस्कार के लिए खिलाडी व प्रशिक्षक 1 जून से कर सकते है आवेदान
भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित राज्य खेल पुरस्कार एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार 2023 के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक खिलाड़ी 1 जून से 31 जुलाई के मध्य ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।
राज्य खेल पुरस्कार खेल और युवा कल्याण विभाग के नवीन पुरस्कार नियम 2021 के अनुसार विगत 5 वर्षों (1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित साहसिक खेल के खिलाड़ी भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिये आवेदन कर सकते है।
राज्य पुरस्कारों के लिए आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से अथवा https://anudan.dsywmp.gov.in तथा प्लेस्टोर से डाउनलोड कर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो, उसके साथ खेल प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय अथवा संचालनालय खेल और युवा कल्याण टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में 31 जुलाई 2023 तक जमा कराना अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च राज्य खेल पुरस्कार एकलव्य में 15 खिलाड़ियों को एक-एक लाख रूपये, विक्रम पुरस्कार 12 खिलाड़ियों को 2-2 लाख रूपये, विश्वमित्र पुरस्कार में तीन प्रशिक्षकों को 2-2 लाख रूपये, मलखंब खेल के लिये दिए जाने वाले प्रभाष जोशी पुरस्कार के लिये 2 लाख रूपये तथा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड के लिये 2 लाख रूपये का पुरस्कार निर्धारित है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.