वीडियो देखिये अमेरिका में थे दूल्हा-दुल्हन पंडित ने करवाई आनलाइन शादी दक्षिणा में मिले 4.20 लाख रुपये

 सिवनी। वैदिक मंत्रोपच्चार व रीति-रिवाज से विवाह कराने के लिए अब स्वजन व दुल्हा-दुल्हन हाइटेक तरीका अपना रहे हैं। मध्‍य प्रदेश के सिवनी स्थित निवास पर पंडित राजेंद्र पांडे ने लैपटाप पर आनलाइन वीडियो कालिंग से जुड़कर विवाह से जुड़े मंत्र पढ़े और हजाराें किलोमीटर दूर अमेरिका में निवासरत लकड़े-लड़की का परिणय हिंदू रीतिरिवाज से करा दिया।

आनलाइन विवाह कराने पर 67 वर्षीय पंडित राजेंद्र पांडे को दक्षिणा के तौर पर 5100 अमेरिकी डालर अर्थात 4.20 लाख रुपये स्वजनों द्वारा दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सिवनी नगर के बारापत्थर निवासी सुनील उपाध्याय के सुपुत्र देवांश उपाध्याय व पुणे की सुप्रिया दोनों अमेरिका की निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से विवाह कर परिणय सूत्र में बंध गए। इस मौके पर वर-वधु पक्ष के स्वजन अमेरिका पहुंच गए। सिवनी में मौजूद पंडित राजेंद्र पांडे ने आनलाइन जुड़कर विवाह की सभी रस्में पूरी कराई।

विवाह में 57 लोग शामिल हुए। पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने किसी विदेश में रह रहे लड़के-लड़की का हाईटेक तरीके से आनलाइन विवाह कराया है। विवाह हिंदू रीति रिवाज से कराया गया।

जानकारी के अनुसार दोनों ही विवाह करना चाहते थे, लेकिन भारत आने का समय नहीं होने के कारण स्वजनों ने उनके विवाह के लिए नया रास्ता चुना। पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि वे कनाडा व अमेरिका में रहने वाले भारत के तीन परिवार के लिए सत्यनारायण भगवान की कथा का वाचन आनलाइन कर चुके हैं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.