कोतवाली सिवनी में सुरेश सोनी उर्फ बंटा का बोलबाला

– बेदाग छवि के एसपी को भी कुछ नही समझता सुरेश सोनी उर्फ बंटा
– बंटा के बोल बच्चन…कोई अधिकारी मंत्री मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता
राष्ट्र चंडिका ,सिवनी। हम लगातार बटलर, सुरेश सोनी उर्फ बंटा के काले कारनामों का चिट्ठा लगातार हमारे साथ-साथ अनेक समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई है. सूत्र बताते हैं कि जगह-जगह यह सुरेश सोनी उर्फ बंटा लोगों को समाचार पत्रों की कटिंग दिखाकर यह कह रहे हैं कि समाचार पत्रों में मेरे खिलाफ समाचार छपने से मेरा खिलाफ कोई अधिकारी कुछ नहीं कर सकता समाचार पत्रों में कुछ भी छपता रहे मेरे ऊपर कोई वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही नहीं कर सकता क्योंकि सब अधिकारी मेरे मुट्ठी में है.
    जहां एक और पुलिस अधीक्षक और कोतवाली नगर निरीक्षक सट्टे जैसी महामारी पर पूरी तरह रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि जिन लोगों ने सट्टे जैसे अवैध धंधे को बंद कर दिया है उन्हें भी या सुरेश सोनी उर्फ बंटा बार-बार परेशान करते हुए यह कहता है कि तुम अपना काम चालू करो और मुझे हर महीने मेरा महीना बंदी तक लेने की बात सूत्रों द्वारा कहीं जा रही है. सूत्र यहां तक बताते हैं कि सुरेश सोनी उर्फ बंटा अवैध काम करने वालों से जिन्होंने नगर निरीक्षक के डर से अपना काम धाम बंद कर लिया है कहना है कि तुम काम धाम चालू करो और मुझे हर महीने (बक्शीश देकर) खुश करो नगर निरीक्षक भी तुम्हारा कुछ नहीं करेंगे.
कहने को सुरेश उर्फ बंटा एक आरक्षक मगर उनके बड़बोलेपन से ऐसा लगता है कि मानों वह कोई बड़े अफसर हो जो अपनी नौकरी बड़ी ईमानदारी से करते हो। सूत्र बताते है कि अक्सर बातों-बातों में वे यहां तक कहते है कि मेरे रहते कई आये और चले गये मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ पाया और अब तो हमारे डीईजी से लेकर गृह मंत्री भी हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते आश्चर्य होता है कि आखिर कौन सी ऐसी शक्ति है जो बंटा को इतने बड़े-बड़े बोल बच्चन के लिए प्रेरित करती है। वह अधिकारियों के आदेश का मजाक उड़ा रहे है और अपने आपको सुपर मैन मानते हुए मनमानी करते है आज स्थिति यह है कि दैनिक जीवन में होने वाले अपराधों में जुआ सट्टा जैसे मामलों में इन्होने ऐसा जाल बिछा रखा है कि यह सब धंधे फल फूल रहे है आज हालात यह है कि वटलर से इन धंधों में लिप्त होने की बात सूत्रों द्वारा की जा रही है लोगों को विश्वास है.कि पुलिस महकमा जमीनी लोगों के दुख दर्द में शामिल होगा लेकिन बिगड़ती युवा पीढ़ी के लिए कौन जिम्मेदार है ? जो सट्टा जुआ में संलग्र होकर अपना भविष्य खराब कर रहे है।
सूत्रों का कहना है कि सुरेश सोनी बंटा जैसे पुलिसकर्मी पर राजनैतिक संरक्षण के चलते कोई कार्यवाही नही करना चाहता ऐसी स्थिति में वटलर का रूबाब बना हुआ है अधिकांश मामले तो कप्तान तक पहुंच ही नही पाते और नीचे स्तर पर ही लेदेकर रफा दफा हो जाता है जो विभाग के लिए किसी चर्मरोग से कम नही है जो बाद में नासूर बन जाये बेहतर होगा प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्यवाही करे और इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.