प्रदेश की मेरिट सूची में बालाघाट का परचम 10वीं में बालाघाट के 21 और 12वीं में तीन छात्र स्टेट टापर

बालाघाट। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किए गए। इस बार बालाघाट जिले में कक्षा दसवीं के परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी तरफ कक्षा बारहवीं के परिणामों में गिरावट आई है स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में 21 छात्र छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाया है, जो बालाघाट के इतिहास में सर्वाधिक है। वहीं कक्षा 12वीं में बालाघाट जिले के तीन छात्र छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में यानी प्रथम दस में जगह बनाई है इनमें दो विद्यार्थी वाणिज्य संकाय के और एक कृषि संकाय का है। बालाघाट में कक्षा 10वीं में प्रदेश में तीसरा स्थान शासकीय कन्या उमावि बिरसा की प्रिया ठाकरे पिता संतोष ठाकरे का आया है। जिन्होंने 500 में से 492 अंक अर्जित किए। इसी तरह बालाघाट की अदिति पुरी ने प्रदेश स्तर पर 97.8 प्रतिशत के छठवां स्थान प्राप्त करने वाली अदिति पुरी अपनी मां रंजना पुरी के साथ

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.