पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में बाउंसरों ने आयोग अध्यक्ष को मंच पर चढ़ने से रोका

बालाघाट। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के परसवाड़ा भादुकोटा में लगे दिव्य दरबार में उस समय असहज स्थिति बन गई। जब आयोग अध्यक्ष और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को मंच पर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री से मिलने से पहले ही बाउंसरों ने रोक दिया। इससे जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंच पर जाने से रोकने पर विधायक के पीएसओ द्वारा बाउंसरों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मिले निर्देशों का हवाला देकर उन्होंने विधायक और उनके पीएसओ की एक न सुनीं।

माहौल हो गया तनावभरा

पास ही खड़ी विधायक बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े ये नजारा देखकर स्तब्ध थीं। मंच पर चढ़ने की होड़ के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री की वनवासी रामकथा के आयोजक और आयुष मंत्री रामकिशोर भी मंच के पास आ गए, जो मंच पर ही बैठे थे। आयुष मंत्री ने भी बाउंसरों और पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के निज प्रबंधक को समझाने का प्रयास किया लेकिन आयुष मंत्री का जादू भी वहां नहीं चला। देर तक चले इस हाइ वोल्टेज ड्रामा का अंत कार्यक्रम के बहिष्कार के रूप में सामने आया। जब विधायक बिसेन को मंच पर जाने देने पूरी तरह रोक दिया गया, तब बिसेन बेटी मौसम के साथ कार्यक्रम छोड़कर बालाघाट के लिए रवाना हो गए।

ये पहला मौका नहीं किसी विवाद में न पड़े हों

ये पहला मौका नहीं है जब विधायक बिसेन किसी विवाद में न पड़े हों। वह अपने राजनीतिक बयानों और प्रशानिक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए मशहूर हैं। वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल सहित अपने विरोधियों पर टिप्पणी हो या जिला परिवहन अधिकारी को आम जनता को अपशब्द कहकर जलील करने का काम, वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.