पोल्ट्री फार्म से फैल रही बदबू और मक्खियों से परेशान ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने 3 घंटे तक लगाये नारे सड़कजाम की दी चेतावनी

बालोद। पोल्ट्री फार्म की बदबू और मक्खियों से परेशान डौंडीलोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम अरजपूरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने 43 डिग्री तापमान के बीच मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने 3 घंटे जमकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

दरअसल, अरजपूरी गांव में स्थित पोल्ट्री फार्म की बदबू और मक्खियों से ग्रामीण परेशान हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने तीन दिनों के भीतर उक्त पोल्ट्री फार्म को हटाने की मांग की है। वहीं पोल्ट्री फार्म न हटाए जाने पर ग्रामीणों ने इसके विरोध में सड़कजाम एवं क्षेत्रीय विधायक निवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। प्रदर्शन करने वालो में महिलाएं भी भारी संख्या में मौजूद रही। भीषण गर्मी में 3 घंटे तक ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तीन दिन के भीतर आश्वासन प्रद कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कार्रवाई नहीं किये जाने पर सभी ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के निवास का घेराव कर डौण्डीलोहारा से राजनांदगांव मुख्य मार्ग का सड़कजाम करने की चेतावनी दी है।

बता दें कि ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रारम्भ से पोल्ट्री फार्म के संबंध में कार्रवाई के लिए प्रशासन को अवगत कराया गया था। जिसके बाद पोल्ट्री फार्म बंद करने के मांग को लेकर समस्त ग्रामवासी अरजपुरी द्वारा चक्काजाम किया गया था। मौके पर तहसीलदार दीपिका देहारी एवं एसडीएम रश्मि वर्मा मौके पर उपस्थित होकर सात दिन का समय मांगा गया था, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था, कि धारा 133 लगाते हुए पोल्ट्री फार्म को सील की कार्रवाई की जायेगी। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई नहीं की गई हैं। जिसके चलते सभी ग्रामवासियों को मक्खी एवं बदबू की समस्या निरंतर झेलनी पड़ रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.