अब शेयर नहीं कर पाएंगे नेटफ्लिक्स का पासवर्ड कंपनी ने किया एलान पढ़ें खबर

Netflix: अब आपके दोस्त पासवर्ड शेयरिंग के जरिए नेटफ्लिक्स नहीं देख पाएंगे। जी हां… आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट से आपके दोस्तों को निकाल दिया जाएगा। दरअसल कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है। नेटफ्लिक्स ने बताया कि पासवर्ड बाहर के लोगों के साथ शेयर करने वाले ग्राहकों को अब भुगतान करना होगा। नेटफ्लिक्स ने ऐसा अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए किया है।

नेटफ्लिक्स को हो रहा नुकसान

स्ट्रीमिंग कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि नेटफ्लिक्स अकाउंट एक यूजर के उपयोग के लिए है। नेटफ्लिक्स ने कहा, ‘वो हमेशा से पासवर्ड शेयरिंग करने के खिलाफ नहीं था।’ इस साल की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने खाते को शेयर करते हैं। इससे कंपनी की क्षमता प्रभावित हो रही है।

रेवेन्यू बढ़ाने के लिए निकाला नया तरीका

नेटफ्लिक्स अपनी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में कुछ देशों में अकाउंट पासवर्ड शेयर करने वाले ग्राहकों के लिए प्लान पेश किया था। जिसमें अतिरिक्त पैसे देकर यूजर्स कई लोगों को जोड़ सकते हैं। इसे बढ़ाकर अब 100 से ज्यादा देशों में लागू कर दिया गया है।

नेटफ्लिक्स के यूजर्स कितने हैं?

इस साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या 23.25 करोड़ पहुंच गई है। कंपनी ने अपनी इनकम बढ़ाने के लिए ऐड बेस्ड सब्सक्रिप्शन भी पेश किया है। जिसके 50 लाख ग्राहक हैं।

किसी सदस्य को जोड़ने पर कितना पैसा देना होगा?

अगर कोई ग्राहक किसी सदस्य को जोड़ता है, तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। नेटफ्लिक्स ने बताया कि यह शुल्क अमेरिका में 8$ प्रति महीने हैं।

नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर कर सकते हैं?

एक ही घर के लोग नेटफ्लिक्स अकाउंट को शेयर कर सकते हैं। ट्रैवल के दौरान विभिन्न उपकरणों पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

नेटफ्लिक्स को कैसे पता चलेगा आप पासवर्ड शेयर कर रहे हैं?

कंपनी ने कहा कि हम आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी जैसी जानकारी का इस्तेमाल करते हैं। यह निर्धारित करने के लिए कि साइन इन किया गया डिवाइस नेटफ्लिक्स डाउसहोल्ड का है या नही

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.