UPSC परीक्षा में तीसरे प्रयास में अनुष्का को मिली सफलता, परिवार और दोस्तों ने नहीं डिगने दिया हौसला

इंदौर । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में देश भर में 20वां स्थान हासिल करने वाली अनुष्का शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और मार्गदर्शकों को दिया है।

25 वर्षीय अनुष्का ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली इस परीक्षा में तीसरे प्रयास में सफलता मिलने तक उनके इन नजदीकी लोगों ने उनका हौसला डिगने नहीं दिया।

सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद अनुष्का ने इंदौर में ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा, ‘‘अपने पहले प्रयास में मैं प्रारंभिक परीक्षा का पड़ाव तक पार नहीं कर सकी थी, जबकि दूसरे प्रयास में साक्षात्कार में सफल होने से चूक गई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने तीसरे प्रयास में सफलता मिलने तक मेरे परिवार के लोग, दोस्त और मार्गदर्शक यह कहकर लगातार मेरा हौसला बढ़ाते रहे कि इस परीक्षा में सफल होने की काबिलियत मुझ में है और मुझे अपनी कोशिश बंद नहीं करनी चाहिए।’’

अनुष्का ने बताया कि नवी मुंबई और चंडीगढ़ में स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के एक विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की उपाधि हासिल की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में भारत लौटने के बाद वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई थीं।

इस परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में अर्थशास्त्र चुनने वाली अनुष्का ने कहा कि सरकारी सेवा में आने के बाद वह मौका मिलने पर लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान करना चाहेंगी।

अनुष्का अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनके पिता सुनील शर्मा बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘हमने अपनी बेटी पर करियर चुनने के लिए किसी तरह का दबाव कभी नहीं डाला। सिविल सेवा परीक्षा में उसके चयन के बाद हम बेहद गौरवान्वित और संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। हमने इस परीक्षा के लिए उसे खूब तैयारी करते देखा है।’’

अनुष्का की मां मोनिका शर्मा ने कहा,‘‘सिविल सेवा परीक्षा में तीसरे प्रयास में सफलता मिलने तक मेरी बेटी ने बहुत सब्र रखा है। हम लोग यह कहकर उसका हौसला बढ़ाते रहे कि नतीजा चाहे जो मिले, लेकिन उसकी मेहनत में कोई कमी नहीं है।’’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.